नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) देश में बैंकों का रेगुलेटर है. वह देश के लिए मॉनेटरी पॉलिसी बनाने के साथ कई अहम पॉलिसी से जुड़े फैसले लेता है. हालांकि, सैलरी के मामले में आरबीआई के गवर्नर देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के चेयरमैन से कमजोर नजर आते हैं.
हाल ही में 28 अगस्त, 2024 को चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी को एसबीआई का चेयरमैन बनाया गया है. उन्हें जनवरी, 2020 में एसबीआई का एमडी बनाया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएस शेट्टी की सालाना सैलरी 39.3 लाख है. एसबीआई के पूर्व चेयरमैन दिनेश खारा ने वित्त वर्ष 2022-2023 के दौरान 37 लाख रुपये सैलरी पाई. Monastery.
संजय मल्होत्रा की सैलरी क्या होगी:
वर्तमान आरबआई गवर्नर शक्तिकांत दास हैं. 11 दिसंबर, 2024 से आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए गवर्नर को संजय मल्होत्रा को 2.5 लाख रुपये महीने की सैलरी मिलेगी. यह वेतन गवर्नर को मिलने वाले कुल पैकेज का केवल एक हिस्सा है. आरबीआई गवर्नर को सैलरी से अलावा भारत सरकार की ओर से मुफ्त आवास, गाड़ी, मेडिकल सुविधाएं और पेंशन समेत कई अन्य सुविधांए मिलती हैं. पिछले वित्त वर्ष में शक्तिकांत दास की मंथली सैलरी 2.5 लाख रुपये थी. शक्तिकांत दास से पहले आरबीआई गवर्नर रहे उर्जित पटेल की मंथली सैलरी भी इतनी ही थी. आरबीआई गवर्नर को रहने के लिए मुंबई के मालाबार हिल में बहुत बड़ा घर मिलता है.
[…] RBI गवर्नर या SBI चीफ, किसकी ज्यादा सैलरी, … […]